अल्मोड़ा
गैर जरूरी कारणों के मरीजों को हायर सेंटर रेफर न करें-धन सिंह
सीएन, अल्मोड़ा। चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता मंत्री धन सिह रावत ने मैडिकल कॉलेज अल्मोड़ा का निरीक्षण एवं कॉलेज के शोधार्थियों से मुलाकात कर उन्होंने कॉलेज प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। देर सायं को हुई बैठक में उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज को एक अच्छा कॉलेज बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को धरातल पर लाया जाएगा, जिससे अल्मोड़ा वासियों एवं अन्य लोगों को भी लाभ मिल सके। उन्होंने कॉलेज में फैकल्टी समेत समस्त आवश्यकताओं को पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही कॉलेज प्रशासन को आपसी समन्वय बनाकर कॉलेज का संचालन करने के भी निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की बैठक में उन्होंने विभाग को चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। जिसमे उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी गई समस्त सुविधाओं को जन मानस तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गैर जरूरी कारणों के मरीजों को हायर सेंटर रेफर न करें कहा कि 95 प्रतिशत मरीजों का इलाज जनपद स्तर पर ही करना सुनिश्चित करें। विशेष परिस्थितियों में ही मरीजों को हायर सेंटर रेफर करें। उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर तथा गंभीर आपातकालीन परिस्थितियों में हेली एंबुलेंस उपलब्ध कराने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 195 दवाइयां जनता को मुफ्त दिलाई जाएंगी। साथ ही कहा 207 जांचे आम जनता के लिए मुफ्त कराई जाएंगी। गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए अस्पताल लाना एवम घर वापस छोड़ना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा। एक लाख लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन फ्री करने तथा उन्हें चश्मे मुफ्त में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ ही स्वास्थ्य विभाग को कैंप लगाकर यह व्यवस्था लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई। आने वाले 1 साल में जनपद को टीवी मुक्त कराने के लिए विशेष तौर पर मरीजों का सर्वे कराने के निर्देश दिए गए साथ ही उत्तराखंड राज्य को 2024 तक टीवी मुक्त कराने की बात कही गई। उन्होंने जनपद में समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।