अल्मोड़ा
एएनएम व सहायिका के हवाले पनुवानौला का अस्पताल, डाक्टर रहते नदारद
एएनएम व सहायिका के हवाले पनुवानौला का अस्पताल, डाक्टर रहते नदारद
सीएन, अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड़ में स्वास्थ सुविधाएं अभी भी आम लोगों की पहुंच से दूर है। गांवों मे सुरक्षित प्रसव कराने अनुभवी दाईयां अब धीरे-धीरे कम हो रही है। इसके स्थान पर सुरक्षित प्रसव कराने का दायित्व अब महिला चिकित्सकों के उपर है। स्वास्थ सुविधाओं की पडताल करने पर पनुवानौला के लोगो ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पनुवानौला आबादी से दूर एकान्त मे है। वहां तक पहुचने के लिये सड़क की हालत भी अत्यधिक खराब है। यहा गर्भवती प्रसव पीड़ा झेल रही महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने चिकित्सालय मे तैनात सहायक स्टाफ की काफी तारीफ करते हुवे कहा कि एएनएम व उनकी सहायिका ने पूरे अस्पताल को सभाल रखा है। आपातकाल मे ये ही प्रसव कराती है। लोगों ने बताया कि यहां तैनात एक मात्र महिला चिकित्सक कभी कभार ही यहां पाई जाती है। अक्सर वह स्वास्थ केन्द्र से बाहर ही रहती है। जिससे कभी– कभी लोगों को काफी परेशानी हो जाती है। लोगों ने चिकित्सालय मे नियमित चिकित्सक तैनात करने की मांग की है।