अल्मोड़ा
प्रो. शेखर जोशी स्टाॅकहोम में आयोजित विश्व समिट में भागीदारी कर लौटे
प्रो. शेखर जोशी स्टाॅकहोम में आयोजित विश्व समिट में भागीदारी कर लौटे
सीएन, अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा के चित्रकला विभागाध्यक्ष प्रो. शेखर चन्द्र जोशी स्वीडन के स्टाॅकहोम में आयोजित नौवां विश्व समिट में प्रतिनिधित्व व भागीदारी कर लौटे। इस समिट में कला और संस्कृति तथा इसकी स्वतन्त्रता के विभिन्न पक्षों का मंथन किया गया। इसमें विश्वभर के 80 देशों के 400 से अधिक कला और संस्कृति संबंधित क्षेत्रो के प्रमुख नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं, प्रबंधकों, यूनेस्कों आदि के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने देश की भाषा, कला व संस्कृति के संरक्षण एव संवर्धन के लिए चिंता प्रकट की। विशेष रूप से देशज कला संस्कृति के उत्थान हेतु कार्य करने पर बल दिया। सभी ने एआई के बढते प्रभाव के बारे में विस्तृत चर्चा की। प्रो. शेखर चन्द्र जोशी ने समिट की कार्यशालाओं तथा पेनल सेशन्स में महत्वपूर्ण भागीदारी की तथा अपनी कला नख चित्राें को प्रतिभागियो के बीच दिखाते हुए भारत की दृश्यकला व विशेष रूप से उत्तराखण्ड की भाषा व कला संस्कृति के बारे में बताया। सभी ने प्रो. जोशी की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने वहाॅ का आधुनिक कला संग्रहालय, नोबल प्राइज म्यूज्यिम तथा अन्य स्थलाें व कला संस्थानों का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट, कुलसचिव प्रो. ईला बिष्ट, परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण बिष्ट, संकायाध्यक्षों प्रो. एमएम जिन्नहा, प्रो. अरविन्द अधिकारी, प्रो. जया उपे्रती, प्रो. भीमा मनराल, प्रो. ईला साह, प्रो. जेएस बिष्ट, प्रो. डीएस बिष्ट, प्रो. जीसी साह, प्रो. सोनू द्विवेदी व चित्रकला विभाग के शिक्षकों, डाॅ संजीव आर्य, डाॅ ललित जोशी, श्री कौशल, श्री चन्दन, रमेश मौर्या, श्रीमती गीता जोशी, डाॅ सागर सिंह भैसोडा, श्री पूरन सिंह मेहता, श्री संताेष सिह मेर, श्री जीवन जोशी सहित अन्य शिक्षकों, कर्म चारियों व छात्रों ने उनके आगमन पर स्वागत कर बधाई दी।