अल्मोड़ा
जिला उधोग व्यापार मण्डल ग्रामीण इकाईयों के साथ हर पल खड़े रहकर व्यापारी समाज को मजबूत करेगा : त्रिलोचन जोशी
सीएन, अल्मोड़ा। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला उधोग व्यापार मण्डल के जिला समन्वयक त्रिलोचन जोशी ने अल्मोड़ा के दूरस्थ क्षेत्र की ग्रामीण इकाई सेराघाट एंव धौलछीना व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बॆठक करके संगठन की मजबूती एंव क्षेत्र की समस्याओं के उचित निदान के लिए एकदिवसीय भ्रमण करके बेहतर तालमेल बनाने का कदम उठाया। जिला समन्वयक त्रिलोचन जोशी ने सेराघाट की नवनिर्वाचित व्यापार मण्डल पदाधिकारियों का माल्यार्पण करके सम्मान किया । उन्होंने क्षेत्र की समस्यायें कूड़ा निस्तारण एंव बाजार क्षेत्र में सोलर लाईट के लिए जिलाधिकारी एंव जिला पंचायत स्तर से समाधान करने का मजबूत आश्वासन दिया। अपने संबोधन में त्रिलोचन जोशी ने कहा कि जिला उधोग व्यापार मण्डल अल्मोड़ा ग्रामीण इकाईयों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर प्रत्येक व्यापारी के हितों के लिए मजबूती से खड़ा रहेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापारी उत्पीड़न की किसी भी प्रकार की शासन-प्रशासन की कार्यवाही कडा़ विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज प्रदेश की सरकार एंव जिला प्रशासन ऒर आम जनता के बीच मजबूत सेतुबन्ध का कार्य करता हैं। इसलिए महत्वपूर्ण व्यापारी समाज की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर नवनिर्वाचित व्यापार मण्डल द्वारा जिला समन्वयक त्रिलोचन जोशी, जिला सलाहकार प्रकाश रावत, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज सनवाल एंव पूर्व जिला कोषाध्यक्ष दिनेश मठपाल का स्वागत कर आभार जताया। सेराघाट व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय द्वारा जिला उधोग व्यापार मण्डल के हर संभव मदद पर आभार जताया। धॊलछीना व्यापार मण्डल के साथ बॆठक में जिला समन्वयक त्रिलोचन जोशी ने कहा कि पूरे प्रदेश में धॊलछीना व्यापार मण्डल का अलग स्थान हैं। धॊलछीना व्यापार मण्डल को आदर्श इकाई बनाने के लिए जिला उधोग व्यापार मण्डल हरसंभव कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज की जिला स्तरीय समस्याओं के लिए एक शिष्टमण्डल जिलाधिकारी से सहित अधीनस्थ अधिकारियों के साथ वार्ता करेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इकाईयों की पुर्नगठन की प्रकिया प्रदेश स्तर से संस्तुति मिल चुकी हैं। शीघ्र ही प्रकिया आरम्भ की जायेगी। धॊलछीना व्यापार मण्डल अध्यक्ष दरबान सिंह रावत ने व्यापार मण्डल के क्रिया-कलापों का विवरण रखते हुए जिला उधोग व्यापार मण्डल से हरसंभव मदद की माँग की।बॆठकों को जिला सलाहकार प्रकाश रावत, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज सनवाल एंव पूर्व जिला कोषाध्यक्ष दिनेश मठपाल ने संबोधित करते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।बॆठक में सेराघाट व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय, उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह मेहता, सचिव जीवन लाल वर्मा, कोषाध्यक्ष राधाकृष्ण पाण्डेय, संरक्षक गोपाल दत्त पाण्डेय एंव पुष्कर सिंह मेहता सहित तीन दर्जन से अधिक व्यापारी मॊजूद थे।धॊलछीना में अध्यक्ष दरबान सिंह रावत, सचिव चन्दन सिंह मेहरा, कोषाध्यक्ष प्रताप सिंह जीना, संरक्षक मोहन सिंह जीना, उपाध्यक्ष प्रकाश वर्मा, सह सचिव संजय सिंह जीना सहित दो दर्जन व्यापारी मॊजूद थे।