अल्मोड़ा
उत्तराखंड : अभिनेता मनोज वाजपेयी के लिए खड़ी हुई मुसीबत, सरकार ने भेजा नोटिस
उत्तराखंड : अभिनेता मनोज वाजपेयी के लिए खड़ी हुई मुसीबत, सरकार ने भेजा नोटिस
सीएन, अल्मोड़ा। अभिनेता मनोज वाजपेयी समेत अन्य भू स्वामियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। अल्मोड़ा जिले में बाहरी व्यक्तियों की जमीन खरीद-फरोख्त की जांच के बाद अब नोटिस भेजे जाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने तय समय में शर्तों के द्वारा भूमि का उपयोग नहीं करने वालों की लिस्ट तैयार कर ली है। जिसमें मशहूर सिने स्टार मनोज वाजपेयी के अलावा कई उद्योगपतियों के नाम भी मौजुद हैं। बता दें कि राज्य में भू.कानून की मांग के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिनों सभी जिला प्रशासन को बाहरी व्यक्तियों की ओर से खरीदी भूमि की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे और जिन लोगों ने जमीन खरीदने के लिए तय शर्तों का पालन नहीं किया था उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही गई थी। प्रशासन को मनोज वाजपेयी से संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। वर्तमान में अभी तक करीब 700 नाली भूमि खरीदे जाने के मामले सामने आए है। बता दें कि प्रदेश में सशक्त भू.कानून बनाने की मांग के बाद सरकार ने भी सक्रियता दिखाना शुरु कर दिया है। जिसके दौरान एक के बाद एक मामले सामने आए है। इसके साथ ही ढौरा में साल 2007 में तत्कालीन एसएसबी रानीखेत सेक्टर के तत्कालीन आईजी आदित्य मिश्रा ने कृषि बागवानी के नाम पर 17.89 नाली जमीन खरीदकर 2014 में उन्होंने भागीरथी निवासी पौड़ी गढ़वाल को ये जमीन बेच दी। बता दें कि अभिनेता मनोज वाजपेयी ने साल 2021 में लमगड़ा ब्लॉक के कपकोट में 15 नाली जमीन खरीदी थी। और भूमि का उपयोग योग व मेडिटेशन सेंटर बनाने की बात भी कही थी लेकिन 4 साल बीतने के बाद भी उन्होंने भूमि का तय शर्तों पर उपयोग नहीं किया है।