अल्मोड़ा
कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने अल्मोड़ा में परीक्षाओं का निरीक्षण किया
सीएन, अल्मोड़ा। कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर, अल्मोड़ा में परीक्षाओं का निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट द्वारा सोबन सिंह जीना परिसर,अल्मोड़ा में अपराह्न सत्र में संचालित हो रही परीक्षाओं एवं रसायन विज्ञान विभाग का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने परीक्षा कक्षों में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अवर अभियंता को निर्देशित किया। उन्होंने रसायन विज्ञान विभाग की प्रयोगशाला का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही फार्मेसी कक्ष की व्यवस्थाएं देखी। इस अवसर पर उनके साथ निदेशक प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट, संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो सुशील कुमार जोशी, अपराह्न सत्र की केंद्र निदेशक प्रो रुबीना अमान, डॉ साक्षी तिवारी उपस्थित रहे।
