चम्पावत
मां पूर्णागिरि धाम के पुजारी जयदेव तिवारी रहस्यमय ढंग से लापता
मां पूर्णागिरि धाम के पुजारी जयदेव तिवारी रहस्यमय ढंग से लापता
सीएन, चम्पावत। मां पूर्णागिरि धाम के पुजारी जयदेव तिवारी रहस्यमय ढंग से लापता हो गए हैं। एक सप्ताह बाद भी उनका सुराग न लगने पर परिजनों ने शुक्रवार को टनकपुर कोतवाली में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार 47 वर्षीय जयदेव तिवारी की पूर्णागिरि क्षेत्र में मां कालीका मंदिर के पास दुकान है। वे 29 दिसंबर को दुकान से निकले थे। तब से उनका कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। मूल रूप से वह चम्पावत के त्यारकूड़ा के रहने वाले हैं। इधर उनके भाई रमेश चंद्र तिवारी ने शुक्रवार को टनकपुर कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि परिजनों व अन्य लोगों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। वहीं टनकपुर नगर के एक वार्ड से एक किशोर गायब है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर बच्चे को तलाश करने की मांग की है। परिजनों ने बताया कि किशोर 5 जनवरी को घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था, लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने उसे खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने कल देर रात कोतवाली टनकपुर में बालक के गायब होने की सूचना दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।