देहरादून
ग्रामप्रधान ज्योलीकोट व ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पुलियाओं को बचाया
सीएन, ज्योलीकोट। ग्राम प्रधान ज्योलीकोट हरगोविंद रावत व ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए समय पर पुलियाओं के नीचे फंसी पेड़ की टहनियों को नहीं निकाला होता तो पुल किसी भी वक्त बलियानाला की तेज धारा में बह सकता था। लेकिन ग्रामीणों ने लोनिवि की मदद लिए बगैर श्रमदान कर पुलियाओं से टहनियों को हटा दिया। दरअसल बरसात के चलते ज्योलीकोट-सरियाताल मोटर मार्ग बलियानाले काजवे में पेड़ की टहनियां पानी में बहकर कलमट में रुक गई। इन दिनों बलियानाला में तेज बहाव है। वहीं कभी भी नैनी झील के गेट खोल कर जल निकासी की जा सकती थी। ऐसे में इन पुलियाओं के बह जाने की संभावना हो सकती थी। वर्षा के कारण कलमट बन्द होने की संम्भावना भी बन रही थी। ग्रामीणों ने कलमट से लकड़ी निकालकर दो कलमटों को सुरक्षित कर लिया। ग्राम प्रधान ज्योलीकोट हरगोविंद रावत ने बताया कि ग्रामवासियों के सहयोग से पुलियाओं को सुरक्षित कर लिया है। ग्रामवासी समय समय पर सहयोग देकर श्रमदान करते रहते हैं। जिससे सरकारी तंत्र पर अधिक निर्भर नही रहा जाता। उन्होंने कहा कि श्रमदान से इस तरह की समस्याओं से निपटा जा सकता है।