देहरादून
बवेजा के विरुद्ध सीबीआई जांच से क्यों डर रहे सीएम धामी : यशपाल
सीएन, देहरादून। पूर्व उद्यान निदेशक डा. हरमिंदर सिंह बवेजा के विरुद्ध राज्य सरकार द्वारा आज अचानक एस आई टी गठित करने के निर्णय को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सुनियोजित तरीके से जांच को कमजोर हाथों में देना बताया । यशपाल आर्य ने कहा कि जब उच्च न्यायालय के सामने सीबीआई ने मान लिया कि भ्रष्टाचार का यह मामला सीबीआई के स्तर का है तो सरकार ने आनन-फानन में एसआईटी का गठन क्यों कर रही है? उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस वाली सरकार बताए कि जब सीबीआई उद्यान घोटाले की जांच करने के लिए तैयार थी तो राज्य सरकार ने क्यों एसआईटी जांच का नोटिसिफिकेशन जारी किया। यशपाल आर्य ने पूछा कि आखिर मुख्यमंत्री को सीबीआई और उसकी जांच से क्या डर है? उन्होंने कहा कि यह राज्य की अस्मिता का सवाल था और यह सही समय था कि उसे लूटने वालों की जांच सीबीआई से कराई जाती। सरकार जवाब दे ऐसा क्यों किया जा रहा है।