नैनीताल
22 को जनकवि गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’ की तेरहवीं बरसी पर नैनीताल शहर में होंगे कार्यक्रम
सीएन, नैनीताल। आगामी 22 अगस्त 2023 को जनकवि गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’ की तेरहवीं बरसी पर नैनीताल शहर में पूर्व की ही भांति गिर्दा स्मृति मंच नैनीताल द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जुलूस तल्लीताल क्रांति चौक से जनगीत गाते हुए मल्लीताल सीआरएसटी इंटर कॉलेज तक जाएगा। इसके पश्चात बच्चों द्वारा जनगीत प्रस्तत किये जायेंगे। इसके बाद गोरख पाण्डे की कविता ‘स्वर्ग से विदाई’ का नाटकीय मंचन होगा। अंत में युगमंच द्वारा गिर्दा रचित नाटक ‘नगाड़े ख़ामोश हैं’ का मंचन किया जाएगा।
