नैनीताल
सेंट जोसेफ कॉलेज में एडमन्स राइस इंटरनेशनल जस्टिस मीट 2024 का आयोजन
सीएन, नैनीताल। सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल में बीते दिन एडमन्स राइस इंटरनेशनल जस्टिस मीट 2024 का आयोजन लैंगिक समानता के विषय पर किया गया। जिसमें सेंट जोसेफ कॉलेज के अलावा लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल ने भी मीट में प्रतिभाग किया। इसमें लैंगिक समानता विषय को प्रेजेंटेशन, वीडियो, गतिविधियों की मदद से समझाया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। आयोजित की गई गतिविधियाँ थीं, लैंगिक समानता पर प्रश्नोत्तरी, पावर वॉक, कोलाज मेकिंग, समूहों को यादृच्छिक रूप से विषय दिए गए थे, जिस पर समूह के एक सदस्य ने 2-3 मिनट तक बात की, केस स्टडी और प्रतिभा का प्रदर्शन (लैंगिक समानता की वकालत के एक उपकरण के रूप में)। कुल मिलाकर यह छात्रों के साथ-साथ हमारे लिए भी एक शानदार अनुभव था।कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की शिक्षिका व एडमन्स राइस सामाजिक न्याय कार्यकर्ता ज्योत्सना सोलोमन व अनुभा साह द्वारा और प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व बैच अलंकरण सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल के सुपीरियर ब्रदर सार्टो द्वारा किया गया। इस अवसर कालेज के शिक्षक व कर्मचारी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।