नैनीताल
मिलावट : बरेली से आ रही रोडवेज बस से तीन क्विंटल मिठाई जब्त
सीएन, हल्द्वानी। दीपावली पर्व की दृष्टिगत एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन तथा जिला अधिकारी महोदय नैनीताल के आदेश के क्रम में प्रशिक्षु आईएएस अंशुल भट्ट के नेतृत्व में नेतृत्व में हल्द्वानी में खिलौने की दो निर्माण इकाइयों का निरीक्षण किया गया जहां पर खिलौने के दो नमूने भरे गए। एक प्रतिष्ठित मिष्ठान की दुकान से खोवा का नमूना लिया गया एवं बरेली से आ रही रोडवेज बस से तीन क्विंटल मिठाई पाई गई जिसे जब्त कर लिया गया। उक्त रोडवेज से जप्त मिठाई को किसी व्यक्ति द्वारा क्लेम नहीं किया गया है प्रवर्तन टीम में अंशुल भट्ट प्रशिक्षु आईएएस, उपायुक्त कुमाऊँ मंडल खाद्य सुरक्षा राजेंद्र सिंह, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी नैनीताल अनिल कुमार मिश्रा, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी हल्द्वानी अभय कुमार सिंह एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी नंदकिशोर शामिल रहे।
