नैनीताल
अधिशासी अभियंता ने ढाकाखेत-सरियाताल पेयजल योजना का किया निरीक्षण
अधिशासी अभियंता ने ढाकाखेत-सरियाताल पेयजल योजना का किया निरीक्षण
ग्राम प्रधान ने कहा-ग्राम देबुआजाला, बकरीखोड़, ढाकाखेत व सरियाताल के ग्रामीण हैं परेशान
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। ढाकाखेत-सरियाताल पेयजल योजना का पुर्नगठन का कार्य विगत तीन वर्ष से पूर्व पेयजल निगम नैनीताल द्वारा चल रहा है विगत 18 अक्टूबर 2021 को भारी वर्षा से दुर्गापुर स्रोत व पेयजल लाइन जगह जगह पर पूर्ण क्षतिग्रस्त होने से इस योजना में ग्राम देबुआजाला, बकरीखोड़, ढाकाखेत व सरियाताल ग्रामीणों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल निगम द्वारा अस्थाई व्यवस्था के प्रयास किये गये। बलियानाले अत्यधिक पहाड़ टूटने से सार्थक नहीं हो पाये। पेयजल निगम के नवनियुक्त अधिशासी अभियंता अशोक प्रजापति, सहायक अभियंता आरएस पवार, अवर अभियंता कमलेश भट्ट व सुपरवाइजर कुन्दन सिंह के साथ दुर्गापुर स्रोत, बलियानाले व ग्राम में क्षतिग्रस्त लाइन एवं पेयजल टैंक का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान ग्राम प्रधान सरियाताल (ज्योलीकोट), संरक्षक प्रधान संगठन भीमताल, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा उत्तराखंड हरगोविंद रावत ने अभियंता को उक्त योजना में ग्रामीणों की अनेक समस्याओं बताते हुए शीघ्र समाधान करने का अनुरोध किया। अधिशासी अभियंता प्रजापति ने समस्या का शीघ्र सर्वप्रथम अस्थाई व्यवस्था से पेयजल सुचारू कर तत्पश्चात पेयजल योजना का स्थाई व्यवस्था का समाधान निकालने का आश्वासन दिया।
