नैनीताल
क्वालिटी टैस्ट में ओके बेल-बसानी मार्ग पहली बरसात में धराशायी, डामर उखड़ा वचौड़ी दरारें पड़ी
सीएन, नैनीताल। नैनीताल बसानी मोटर मार्ग में डामरीकरण पहली बरसात भी नहीं झेल पाया है। क्वालीटि टैस्ट में पास होने के महिने भर बाद ही सड़क में कई जगह डामरीकरण उखड़ने लगा है। साथ ही जगह जगह सड़क की दीवारें टूटने लगी हैं। बीते रोज ही बारिश के दौरान देवीधूरा में 50 मीटर सड़क में दरार आने के बाद भू धंसाव हो गया है। जिसके चलते चार पहिंया वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।बता दें कि बीते एक दशक से बन रहे देवीधूरा बसानी मोटर मार्ग में बीते जून डामरीकरण पूरा हो गया। विभाग द्वारा बस का ट्रायल भी किया गया। जिसके बाद क्वालिटी टैस्ट में भी अधिकारियों ने सड़क को हरी झंडी दिखा दी। अभी सड़क में डामरीकरण को दो ही महिने हुए हैं कि जगह जगह से सड़क से डामर उखड़ने लगा है। यही नहीं कई जगह नालियों मलबा गिरने के कारण पानी भरा हुआ है। वहीं कई जगह सड़क की सुरक्षा दीवारें भी टूट रही हैं। बीते रोज ही बारिश के दौरान देवीधूरा व इंटर कालेज के बीच सड़क में पहले 50 मीटर हिस्से में दरारें उभर गई। वहीं रातों रात सड़क में भूधँसाव हो गया। जिसकी जद में एक कलमठ भी आया है। भू धंसाव के कारण सड़क में चार पहिंया वाहनों की आवाजाही बन्द हो गई है। जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर पीएमजीएसवाई की सहायक अभियंता नेहा अमरीन मंसूरी ने बताया कि सड़क में कई जगह मलबा व कई जगह दीवारें टूटी हैं। एक स्थान पर दरार व भूधँसाव हो रहा है। फिलहाल भूधँसाव हो रहे हिस्से को पानी से बचाने के लिए नाली बनाई जा रही है। साथ ही दरारों को भरकर मार्ग को आवाजाही के लायक बनाया जा रहा है।
