नैनीताल
उत्तराखंड में पर्यावरण संरक्षण विषय मेें 21 जून से 21 जुलाई तक चलेगा जागरूकता अभियान
सीएन, नैनीताल। विशेषकार्याधिकारी उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सैयद गुफरान ने बताया कि न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, वरिष्ठ न्यायमूर्ति उच्चन्यायालय/कार्यकलाप अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रेरणा पथ पर सम्पूर्ण उत्तराखण्ड राज्य मेें विधिक सेवा प्राधिकरण एवं समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक जनपदों में मानव जाति के अस्तित्व के लिए पेडों का महत्व एवं वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण विषय मेें 21 जून से 21 जुलाई तक जागरूकता अभियान संचालित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान जिला न्यायालयों, जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों, शासकीय विभाग, विद्यालयों, कालेजो, मुख्य स्थानों आदि स्थानों पर वृक्षारोपण किया जायेगा। इसके साथ ही जागरूकता अभियान के तहत औषधीयएवं फलदार पौधों का रोपण के साथ ही स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली, विद्यालयों मे चित्रकला, स्लोगन, निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड नाटक आयोजन कर आमजनता को वृक्षारोपण हेतु जागरूक किया जायेगा।
