नैनीताल
भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफलः नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य

नैनीताल। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य दुर्गा पूजा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कहा की राज्य में भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार के मामले हो रहे हैं लेकिन यह गूंगी बहरी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। कहा की सरकारी नौकरियों में नियुक्ति के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार किया है। जिससे कई मेहनती बच्चों के साथ छल हुआ हैं। कहा की इतना सब होने के बाद भी सरकार इस खेल में छुपे असली खिलाड़ी को गिरफ्तार नहीं कर रही है। श्री आर्य ने पेपर लीक मामले में एसआईटी जांच पर सवाल भी खड़े करते हुए कहा कि एसआईटी दबाव में इस मामले की जांच कर रही है जिसके चलते सफेद पोश अब तक गिरफ्तार नहीं हो पाए हैं। जिसपर उन्होंने भर्ती घोटाले की जांच हाईकोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई से करवाने की बात कही।
उन्होंने कहा 2006 मैं तत्कालीन मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी ने महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की थी। जिस आदेश पर सरकार की लचर व्यवस्था के चलते रोक लग गई है जिससे प्रदेश की हजारों महिलाओं के साथ अन्याय हुआ है लिहाजा सरकार महिलाओं को क्षतिज आरक्षण देने के मामले पर अध्यादेश लाते हुए दो दिन का विशेष सत्र बुलाना चाहिए ताकि आने वाले समय में महिलाओं को इसका लाभ मिल सके। श्री आर्य ने अंकिता हत्याकांड के मामले की जांच जल्द से जल्द सीबीआई से करवाने की मांग की। ताकि हत्याकांड में सम्मिलित सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके कहां की सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा सरकार हत्याकांड में सम्मिलित बड़े लोगों को बचाना चाहती है। सरकार हत्यारों के साथ खड़ी है पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है उसकी सुनवाई नहीं हो रही। सरकार हत्याकांड के आरोपी को बचाने के लिए सबूत मिटाने में जुटी हुई है। प्रदेश में इन दिनों अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। अल्मोड़ा में जगदीश हत्याकांड तथा उत्तर काशी मैं दलित के साथ हुई बलात्कार की घटना कि आज तक सरकार ने सुध नहीं ली। लिहाजा सरकार उत्तराखंड के इन बहुत चर्चित मामलों की जांच फास्ट ट्रैक कोर्ट से करवाएं ताकि परिवारों को न्याय मिल सके सरकार सभी परिवारों को आर्थिक मदद भी करें। इस मौके पर उन्होंने नैना देवी मंदिर पहुंचकर मां दुर्गा के दर्शन भी किए। इस अवसर पर पूर्व विधायक संजीव आर्य, भीमताल ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम बगड़वाल, भावना भट्ट, हिमांशु पांडे आदि लोग मौजूद थे।
