नैनीताल
नागराज कर्कोटक मन्दिर पहुंचे ब्लॉक प्रमुख डा. बिष्ट
सीएन, नैनीताल। नागराज कर्कोटक मन्दिर में ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ. हरीश सिंह बिष्ट पहुंचे। उन्होंने सात दिन तक चलने वाले श्रीमद भागवत महापुराण कथा श्रवण किया। सभी के सुख समृद्धि की कामना की एव भविष्य में मूलभूत समस्याओं को देखते हुए निराकरण करने का आश्वासन दिया। कर्कोटक धाम को धार्मिक पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने के लिए कदम उठायेंगे साथ ही क्षेत्र की मातृशक्ति ने सड़क की माग की। इस दौरान नितेश बिष्ट, ग्राम प्रधान पुरन लाल, उप प्रधान विनोद पाण्डे, संजय भगत, कृष्ण चन्द्र, कमल कुल्याल सहित आदि लोग मौजूद रहे।
