नैनीताल
कल आयुक्त लेंगे हल्द्वानी में ब्लॉक बाजपुर अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के स्थाई समाधान हेतु बैठक
सीएन, हल्द्वानी। मण्डलायुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में 17 अगस्त (गुरूवार) को मध्यान्ह 12ः00 बजे से शिविर कार्यालय,खाम बंगला परिसर हल्द्वानी में विधानसभा गदरपुर क्षेत्रान्तर्गत आंशिक ब्लॉक बाजपुर अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के स्थाई समाधान हेतु बैठक आयोजित की जायेगी। जानकारी देते हुए मुख्य वैयक्तिक अधिकारी हरेन्द्र सिंह गैड़ा ने सम्बन्धित अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उक्त बैठक में निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने का कष्ट करें।
