नैनीताल
डीएम वंदना 15 जुलाई को रामनगर के ग्रामीण क्षेत्रों का करेंगी स्थलीय निरीक्षण
सीएन, रामनगर। जिलाधिकारी द्वारा 15 जुलाई (शनिवार) को प्रातः 11 बजे से परगना रामनगर के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण एवं स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि 15 जुलाई को प्रातः 11 बजे से कंचनपुर से भम्रण प्रारम्भ किया जायेगा। इसके पश्चात कोसी बैराज, डिग्री कॉलेज, धनगढ़ी नाला, ग्राम सुंदरखाल, लोनिवि, रामनगर एवं सामुदायिक बारात घर देवीपुरा में विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा साथ ही सामुदायिक बारातघर देवीपुरा में बैठक आयोजित की जायेगी। अपर जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को प्रातः 11 बजे कंचनपुर में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।
