Connect with us

नैनीताल

अवैध शराब की बिक्री व मिलावटखोरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाये विभाग : डीएम रयाल

सीएन, नैनीताल। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने आबकारी विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं कि जिले में कहीं भी अवैध शराब की बिक्री ना हो इस हेतु लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाए। प्रत्येक आबकारी निरीक्षण अपने क्षेत्र में लगातार अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु सघन अभियान चलाकर प्रतिदिन रिपोर्ट से अवगत कराएंगे। उन्होंने विभाग को यह भी निर्देश दिए हैं कि सरकारी निविदा वाली मदिरा की दुकानों में ओवर रेटिंग की एक भी शिकायत न आए इस पर कड़ी नजर रखी जाय। कहीं से भी शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में ओवर रेटिंग की शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की शिकायत से शासन एवं प्रशासन की छवि धूमिल होती है इस हेतु विभाग सजग रहकर कार्य करें। दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद नैनीताल में खाद्य सामग्री में मिलावट को रोकने के लिए जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों व खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि जिलेभर में मिलावटखोरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।डीएम ने कहा कि दीपावली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं और लोगो स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी कीमत पर आमजन के स्वास्थ्य से समझौता नहीं किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों को निर्देशित किया गया है कि वे बाजारों, मिठाई की दुकानों, डेयरी उत्पादों की इकाइयों व थोक विक्रेताओं की नियमित जांच करें। विशेष रूप से दूध, दही, पनीर, खोया एवं अन्य दुग्ध उत्पादों के नमूने लेकर प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजे जाएं। इसके अतिरिक्त, जिले के विभिन्न चेकपोस्टों पर भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें सक्रिय हैं, जो बाहरी क्षेत्रों से आने वाले दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता की जांच कर रही हैं।

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING