Connect with us

नैनीताल

हल्द्वानी में राम राज्याभिषेक शोभा यात्रा के दौरान मार्गों को डायवर्ट किया जायेगा आज

सीएन, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी में आज राम राज्याभिषेक शोभा यात्रा के चलते पुलिस ने शहर के विभिन्न मार्गों को डायवर्ट किया है. ये डायवर्जन प्लान दोपहर दो बजे से शोभा यात्रा समाप्ति तक प्रभावी रहेगा. रामपुर रोड से आने वाली रोडवेज, सिटी, सिडकुल की बसें टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहा से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज तक आ सकेंगी. बरेली रोड से आने वाली रोडवेज की बसों और सिटी, सिडकुल की बसें तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज तक आ सकेंगी. कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली रोडवेज की बसें और सिटी, सिडकुल की बसें जब शोभा यात्रा ओके होटल से एसडीएम कोर्ट तिराहा व सिन्धी चौराहा से ओके होटल के मध्य रहेगी तब लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से हाईडिल तिराहा से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज तक आ सकेंगी. रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड और रामपुर रोड की ओर जाने वाली रोडवेज, सिटी बसें रोडवेज पश्चिमी गेट से अपने गंतव्य को जायेंगी.’रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तकोनिया चौराहा से हाईडिल तिराहा होते हुए पनचक्की तिराहा से लालडॉट तिराहा, चम्बलपुल से चौफला चौराहा होते हुए ऊँचापुल से काला‌ढूंगी की ओर जायेगी. जब शोभा यात्रा प्रेम टाकीज से केमू स्टेशन के बीच रहेगी तब रोडवेज पश्चिमी गेट से होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगी. रोडवेज, केमू स्टेशन से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली रोडवेज, केमू की बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहा से नैनीताल रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगी. जब शोभा यात्रा प्रेम टाकीज से केमू स्टेशन के मध्य रहेगी तब रोडवेज पश्चिमी गेट से नैनीताल रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगी.
बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले छोटे वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास से नारीमन तिराहा काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा. शेष छोटे वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफटीआई तिराहा से आईटीआई तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा. नवाबी रोड तिराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे. रामपुर रोड से आने वाले हल्द्वानी एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले छोटे वाहन आईटीआई तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहा, नवाबी रोड होते हुए पनचक्की तिराहा से नहर कवरिंग रोड, हाइडिल तिराहा, कालटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे. कालाढूंगी रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले छोटे वाहन ऊंचापुल तिराहा, लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की होते हुए हाईडिल तिराहा, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जायेगे. अन्य छोटे वाहन मुखानी चौराहा, नवाबी रोड तिराहा से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जायेंगे. पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले एव बरेली रोड, रामपुर रोड की ओर जाने वाले छोटे वाहन नारीमन तिराहा काठगोदाम से गोला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर जायेंगे. कालाडढूंगी रोड की ओर जाने वाले छोटे वाहन कॉलटैक्स तिराहा, हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से चम्बल पुल से चौफला चौराहा होते हुए ऊंचापुल चौराहा से कालाढूंगी रोड की ओर जायेंगे. नैनीताल रोड काठगोदाम से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन जब शोभा यात्रा ओके होटल से एसडीएम कोर्ट तिराहा के बीच रहेगी तब महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर कुल्यालपुरा तिराहा से पानी की टंकी तिराहा होते और नगर निगम नहर कवरिंग रोड हुए अपने गंतव्य को जायेंगे. जब शोभा यात्रा प्रेम टाकीज तिराहा से केमू स्टेशन तिराहा होते हुए ताज चौराहा से सिंधी चौराहा के मध्य रहेगी तब तिकोनिया चौराहा से नैनीताल बैंक होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे. जब शोभा यात्रा सिन्धी चौराहा से ओके होटल के मध्य रहेगी तब नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर अल्मोडा अर्बन बैंक तिराहा से जेल रोड तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे. शोभा यात्रा के एसडीएम कोर्ट तिराहा से भारद्वाज तिराहा होते हुए ताज चौराहा से सिंधी चौराहा के बीच होने पर तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाईन से ताज चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा. गोलापुल से ताज चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा. सिन्धी चौराहा से मीरा मार्ग होते हुए ताज चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा. ओके होटल तिराहा से पटेल चौक की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा.

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING