नैनीताल
भूकंप पूर्वाभ्यास के साथ ही गौला चुगान का निरीक्षण आज
सीएन, नैनीताल। अपर जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नैनीताल शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद अंतर्गत *चयनित 07 भूकंप प्रभावित स्थानों बीडी पांडे हॉस्पिट नैनीताल, बल्यूटिया शॉपिंग काम्पलैक्स नैनीताल रोड हल्द्वानी, सेंचुरी पल्प एवं पेपर मिल लाल कुआं, राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर, खैरना बाजार श्री कैंची धाम, नगर पालिका परिषद कार्यालय भवन मल्लिताल, मिनी स्टेडियम हल्द्वानी आदि पर भूकंप पूर्वाभ्यास अभियान- Earthquake- Table Top Online Meet* का मॉक अभ्यास शनिवार 15 नवंबर को पूर्वाह्न 8:30 बजे से अपराहन 3:45 बजे तक किया जाएगा। साथ ही एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष जिलाधिकारी कार्यालय, नैनीताल/एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष तहसील मुख्यालय नैनीताल, श्री कैंची धाम, हल्द्वानी, लालकुआं एवं रामनगर में इसकी ब्रीफिंग की जाएग।जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के निर्देशानुसार गोला नदी में खनन चुगान की तैयारी के मद्देनजर शुक्रवार को अपर जिला अधिकारी शैलेन्द्र नेगी द्वारा गोला नदी के विभिन्न गेटों, शीस महल, टनकपुर गेट एवं राजपुरा गेट का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने खनन मार्ग,धर्म कांटा,खनन चुगान हेतु सीमांकन, वाहनों के पंजीकरण, पेयजल व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए तैयारी के संबंध में वन निगम के अधिकारियों से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिला खान अधिकारी ताजबर सिंह नेगी,भू वैज्ञानिक कामिनी बिष्ट, सहित वन विभाग एवं वन निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।































































