नैनीताल
गेठिया स्थित कुरिया कैंप में कल रात्रि दो टेंट में आग लगाई, लाखों का नुकसान
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। समीपवर्ती गेठिया में स्थित कैंप साइड कुरिया कैंप में कल रात्रि दो टेंट में आग लगा दी गई, जिससे टैंट और उसके भीतर का सारा सामान जल कर खाक हो गया। आग लगाने की सारी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। ज्योलीकोट निवासी मुन्ना लाल साह गेठिया स्थित पर्यटक कैंप चलाते हैं। पुलिस में दी गईं नामजद तहरीर में मुन्ना साह ने बताया है कि बरसात के चलते बीते दिवस कैंप साइड को जल्दी बंद कर के घर आ गए थे। आज गुरुवार को जब वह सवेरे कैंप साइड में पहुंचे तो दो टेंट और उसके अंदर रखे पलंग, रजाई गद्दे सब जले हुए मिले। परिसर में लगे सीसीटीवी में गांव का ही एक युवक नंदन सिंह पुत्र गुलाब सिंह ज्वलनशील पदार्थ की मदद से आग लगाते हुए दिख रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।























