नैनीताल
नैनीताल में नुक्कड़ नाटक से पर्यटकों को भी स्वच्छता को लेकर जागरूक किया
नैनीताल में नुक्कड़ नाटक से पर्यटकों को भी स्वच्छता को लेकर जागरूक किया
सीएन, नैनीताल। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर नैनीताल में कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी स्वच्छता को लेकर जागरूक किया। इस दौरान कुमाऊं सांस्कृतिक कला उत्थान समिति सूखाताल से जुड़े कलाकारों की टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि एक बेहतर जीवन के लिए स्वच्छता अहम बिंदु है। जिसको लेकर खास तौर पर नैनीताल घूमने वाले पर्यटक तथा स्थानीय लोगों को जागरुक होना होगा। इस दौरान उन्होंने पर्यटकों से सफाई के लिए संकल्प भी लिया। युवा कलाकारों ने नाटक मंचन से जागरुकता के साथ ही लोगों को खूब गुदगुदाया। कलाकारों की टीम में विनोद कुमार, सतीश, सौरव, सुभाष, पवन कुमार, ललिता, कविता, ऋतु आदि शामिल रहे।
