नैनीताल
20 सूत्रीय कार्यक्रम में नैनीताल की ऐतिहासिक छलांग, 13 वें स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंचा जनपद
सीएन, नैनीताल। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में गत त्रैमास में बीस सूत्री कार्यक्रम में जनपद नैनीताल प्रदेश में 13 वें स्थान पर था, बीस सूत्री कार्यक्रम में नैनीताल जिले की अत्यंत खराब स्थिति पर जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल द्वारा इस पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बीस सूत्री कार्यक्रम से जुड़े विभागों की नियमित समीक्षा करते हुए विभागों को विकास कार्यों में प्रगति लाते हुए इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए गए साथ ही नियमित समीक्षा भी की गई। इस संबंध में नियोजन विभाग उत्तराखंड से प्राप्त इस त्रैमासिक आंकड़ों के अनुसार 20 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद नैनीताल ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। पूर्व में जहां जनपद नैनीताल 13 वें स्थान पर था, वहीं बेहतर कार्य निष्पादन एवं प्रभावी निगरानी के फलस्वरूप अब जनपद ने प्रदेश स्तर पर 13 वें स्थान से उन्नति करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग सहित कुल 6 विभागों का प्रदर्शन बी श्रेणी में रहा है। इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं ने भी निरंतर बेहतर प्रगति करते हुए बी श्रेणी में स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि समस्त विभागों के समन्वित प्रयासों, नियमित समीक्षा एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का परिणाम है। जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे वर्तमान तिमाही (क्वार्टर) में अपने-अपने विभागीय लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें, जिससे आगामी मूल्यांकन में जनपद की रैंकिंग और अधिक सुदृढ़ हो सके। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आपसी समन्वय, सतत मॉनिटरिंग एवं लक्ष्य आधारित कार्यप्रणाली अपनाने के भी निर्देश दिए।












































