नैनीताल
सीवर ओवर फ्लो हुए तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जलसंस्थान की होगी : डीएम
सीएन, नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला कार्यालय नैनीताल शहर में एडीबी द्वारा सीवरेज लाइन के कार्यों की जिला स्तरीय अनुसरण एवं परामर्श समिति की बैठक आयोजित हुई।बैठक में एडीबी के प्रोजेक्ट मैनेजर नीरज उपाध्याय ने प्रजेंटेशन के माध्यम से शहर के मालरोड, रूसी बाईपास, ठंडी सड़क, तल्लीताल से हनुमानगढ़ी के निर्माणाधीन सीवरेज कार्यों की विस्तृत रूप से डीएम को जानकारी दी। जिलाधिकारी ने एडीबी के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सीवरेज के लम्बित कार्यों को दस जुलाई से कार्य प्रारम्भ करते हुए साठ से अस्सी दिनों के भीतर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि निर्माण के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाए कि निर्माण सामग्री, खुदी हुई मिट्टी को सुरक्षात्मक ढंग से रखा जाए। उन्होनंे कहा कि यदि इसके कारण जनहानि होती है तो इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही सम्बन्धित अधिकारी की होगी। इसलिए कार्य प्रारम्भ होने से पहले सम्बन्धित ठेकेदार से समन्वय बनाते हुए वर्षाकाल को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करना सुनिश्चित करें। जनहानि होने पर सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जिलाधिकारी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित को निर्देश दिए कि कार्य के दौरान समन्वय बनाते हुए ट्रैफिक प्लान बनाना सुनिश्चित करें ताकि पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने बैठक में वर्षा के दौरान जलभराव का संज्ञान लेते हुए जलसंस्थान के एई को कारण पूछते हुए निर्देश दिये हैं कि शहर में जिन लोगों द्वारा अपने घर के सीवरेज कनैक्शन के साथ रैनवाटर को जोड़ रखा है, वे ऐसे स्थानों पर 23 जून से वृहद अभियान चलाकर कनेक्शन विच्छेदन करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, साथ ही कार्यो की प्रतिदिन फोटो/वीडियोग्राफी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने हिदायत दी है कि यदि शहर में सीवर ओवर फ्लो हुए तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जलसंस्थान की होगी। उन्होंने यह निर्देश दिये हैं कि जलसंस्थान प्रत्येक तीन माह में रैनवाटर को सीवरेज के साथ लिंक करने की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें व रिर्पोट भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने एडीबी के अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे ठंडी सड़क के सीवरेज निर्माण कार्यों के दौरान सौन्दर्यकरण के कार्यों का प्लान बनाकर उपलब्ध करायें ताकि ठंडी सड़क को पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को एक बेहत्तर स्थान उपलब्ध कराया जा सके। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित, नगर पालिका अधिशासी अधिकार आलोक उनियाल, अधिशासी अभियन्ता पेयजल एके प्रजापति, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई एके वर्मा के अलावा एनएच, सिंचाई, लोनिवि के अधिकारी उपस्थित थे।
