नैनीताल
खनिज भण्डार पर सीसीटीवी कैमरा, चाहरदीवारी नही होने पर होगी सीज की कार्रवाई : कमिश्नर
सीएन, हल्द्वानी। जनसुनवाई कार्यक्रम में आयुक्त व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने जनता की समस्याओं में भूमि विवाद, धोखाधड़ी से धनराशि हड़पने, मृतक आश्रित को नौकरी दिलवाने,भरण पोषण,खनन भण्डारण को सीज किये जाने जैसे गम्भीर मामलों पर त्वरित कार्यवाही। हल्द्वानी कैम्प कार्यालय में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान आयुक्त ने जनता द्वारा रखे गए विभिन्न प्रकरणों पर सुनवाई की और कई मामलों में मौके पर ही समाधान किया। आयुक्त ने कहा रेता बजरी भण्डारण जिन क्षेत्रों में किया जाता है नियमों की अवहेलना करने पर सीज की कार्यवाही की जाए। जनसुनवाई में बेरीपड़ाव स्थित रेता बजरी भण्डारण स्टाॅक की शिकायत ओवरलोडिंग,सीसीटीवी कैमरा तथा चाहरदीवारी न होने पर आयुक्त ने खान अधिकारी एवं आटीओ को तलब कर शहर में जिन क्षेत्रों में खजिन के स्टाॅक है उनका स्थलीय निरीक्षण कर जिन खनिज भण्डार पर सीसीटीवी कैमरा, चाहरदीवारी आदि नही है उनको सीज किया जाए तथा ओपरलोडिंग पर भी नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
विगत जनसुनवाई में धनराशि हड़पने की लम्बित प्रकरण में रानीखेत निवासी करूणा की 2 लाख की धनराशि का किया समाधान। रानीखेत निवासी करूणा ने हल्द्वानी के पप्पू यादव को 2 लाख रूपये दिये थे उक्त व्यक्ति द्वारा धनराशि वापस नही की गई, करूणा की शिकायत पर आयुक्त ने उक्त व्यक्ति को तलब कर 1 लाख की धनराशि मौके वापस दिलाई शेष धनराशि एक माह के भीतर वापस के निर्देश दिये वापस नही करने पर कार्यवाही की जायेगी। जनसुनवाई में लोगों ने शिकायत की कि जी.एम.एफ.एक्स ग्लोबल लिमिटेड सत्यलोक कालोनी देवलचैड द्वारा काफी लोगों की धनराशि ट्रेड मार्केट में लगाई गई जीएमएफएक्स के सीईओ द्वारा बताया गया कि उनकी कम्पनी भारी नुकसान में चल रही है। जिस पर आयुक्त ने कम्पनी का बैलैंस सीट और डाटा आनलाईन दिखाने के निर्देश दिये सीईओ डाटा एव बैलेंस सीट आनलाईन नही दिखा पाये। उक्त प्रकरण को आयुक्त ने गम्भीरता से लेते हुये उक्त प्रकरण की जांच के निर्देश दिये तथा आयुक्त द्वारा कम्पनी का जनसुनवाई के पश्चात स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। जनसुनवाई में काफी लोगों की यह भी शिकायत आई कि लोगों द्वारा फाइनेंस कम्पनी से वाहन लोन पर लिया जाता है लोन नही देने की स्थिति में वाहन को फाइनेंस कम्पनी द्वारा बिना वाहन के ट्रान्सफर के अन्य व्यक्ति को विक्रय कर दिया जाता है और जिन लोंगो के वाहन नाम पर है चालानी व अन्य कार्यवाही से गुजरना पड़ता है। उक्त तथ्य को गम्भीरता से लेते हुये आयुक्त ने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को इस प्रकार का कृत्य करने वाली फाइनेंस कम्पनी के खिलाफ नोटिस एवं वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में आज जूडो अण्डर 19 एवं 14 का रिजल्ट को खिलाडियों की शिकायत पर आयुक्त ने निरस्त करने के निर्देश जिला क्रीडा अधिकारी को दिये। खिलाडियों द्वारा शिकायत की गई कि रैफरी क्वालीफाई नही थे तथा रैफरी के निर्णय पर असंतोष व्यक्त किया। जिस पर आयुक्त ने मैच को कल प्रातः दोबारा कराने के निर्देश दिये और कहा कि काबिल योग्य खिलाडियों का चयन किया जाए मैच रैफरी को खेल के नियमों की सही समझ हो। आयुक्त ने कहा कि जनता मिलन में जनता की समस्याओं का शीघ्र और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागोें को निर्देश दिये गये कि प्राप्त प्रकरणों पर समयबद्ध एवं प्रभावी कार्यवाही की जाए।
















































