नैनीताल
नैनीताल में पानी को लेकर एक बड़ी आबादी संकट में, सोमवार सांय मिलेगा पानी
नैनीताल में पानी को लेकर एक बड़ी आबादी संकट में, सोमवार सांय मिलेगा पानी
सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में बीते 5 दिनों से लगातार पीने के पानी का गंभीर संकट झेलने को मजबूर एक बड़ी आबादी को पांचवे दिन भी कोई राहत नहीं मिली। जल संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को भी जल संस्थान विभाग द्वारा जिन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है उन क्षेत्रों में सुबह से ही टैंकरों से पानी उपलब्ध कराया जा रहा था तथा शाम को पानी की सप्लाई कर दी जाएगी। एडीबी द्वारा निर्मित पानी की मैन राइजिंग लाइन में ग्रामीण अभियंत्रण सेवा की विभागीय लापरवाही के कारण हुई क्षति को ठीक करने में जल संस्थान के पसीने निकल रहे हैं। यह दो विभागों के बीच के आपसी सामंजस्य की कमी का भी जीता जागता उदाहरण तो है ही, वहीँ जन प्रतिनिधियों की भी इतनी गंभीर समस्या के कोई ठोस समाधान के लिए सामने नहीं खड़े होने का नुक्सान जनता को उठाना पड़ रहा है। नगर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहाँ जहाँ प्राकृतिक श्रोत हैं, वहां भोर सवेरे से देर रात्रि तक पानी भरने को लेकर लाइन लगी पड़ी है। साथ ही जल संस्थान की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत टैंकरों से पानी की सप्लाई भी नाकाफी साबित हो रही है। दो विभागों के आपसी सामांजस्य की कमी से लगभग 10 हजार लोगों को जिसमे स्थानीय और पर्यटक शामिल हैं, इस दिक्कत को झेलने को मजूर होना पड़ रहा है। जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता श्री चौहान ने बातचीत में बताया की उन्होंने आरडब्ल्यूडी को पहले ही सूचित कर दिया था की इस स्थान से पानी की लाइन जाती है , इसके बावजूद भी जेसीबी मशीन से बिना विभागीय स्वीकृती के खुदाई कर लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके बाद शुरू हुए अभियान में प्राथमिकता लाइन को जोड़कर सीमेंट कॉन्क्रीट से पैक करने की है, जिसमे समय लगने की उम्मीद हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा की दोषी ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर विभाग द्वारा दर्ज कर दी गयी है। ekywe gks fd नगर के मल्लीताल फ्लैट्स क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को ठीक करने का काम पूरा हो गया है। रविवार की रात्रि 9 क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को ठीक करने का काम पूरा हो गया था। मौके पर अपर जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी तथा जल संस्थान के अधिकारीगण मौजूद रहे। सोमवार की सुबह भी क्षेत्रवासियों ने आसपास के पेयजल स्रोतों से पानी लाकर जैसे तैसे अपना काम चलाया। पानी नहीं आने से कई होटल इन दिनों खाली पड़े हुए हैं होटलों के संचालकों ने बताया कि पानी नहीं होने से पिछले 2 दिनों से उनके यहां एक भी पर्यटक नहीं है। रविवार को लोगों ने पानी की मांग को लेकर मल्लीताल रिक्शा स्टैंड पर 1 घंटे का जाम भी लगाया था।
