नैनीताल
हल्द्वानी मार्ग में रास्ते की सवारियों को इन दिनों हो रही है दिक्कत, अतिरिक्त बस चलाने की मांग
हल्द्वानी मार्ग में रास्ते की यात्रियों को इन दिनों हो रही है दिक्कत, अतिरिक्त बस चलाने की मांग
सीएन, नैनीताल। नगर में इन दिनों पर्यटक सीजन चल रहा है रोजाना यहां हजारों सैलानी आ रहे हैं जिसके चलते यहां हर वक्त चहल पहल बनी हुई है। हल्द्वानी से नैनीताल आने के लिए रोडवेज की बसें हर वक्त पैक आ रही हैं। जिसके चलते विभिन्न रास्तों की सवारिया को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हल्द्वानी से नैनीताल को आते वक्त रास्ते में भुजियाघाट, दोगांव, ज्योलीकोट, नैना गांव, बल्दियाखान पर यात्री बस का इंतजार करते हैं। यही हाल नैनीताल से हल्द्वानी को जाने वाले यात्रियों का है लेकिन सभी बसें हल्द्वानी से पैक आती हैं जिसके चलते इन यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इन क्षेत्रों से रोजाना नैनीताल को स्कूल के बच्चे भी आते हैं लेकिन रोडवेज के चालकों द्वारा बसों को नहीं रोका जाता है। उन्होंने बताया कि पहले वह यात्रियों को लाते थे लेकिन पिछले दिनों आयुक्त ने रोडवेज में निरीक्षण किया इस दौरान बसों में सवारी अधिक पाई गई जिसके बाद उन्होंने कहा कि कोई भी बसों में सीटों के अलावा अतिरिक्त सवारियों को नही ले जाएगा अन्यथा चालान कर दिया जाएगा जिसके बाद चालकों ने इन रास्तों की सवारियों को बैठाने को मना कर दिया है। जिससे इन यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है यात्रियों ने बताया कि वह बसों के इंतजार में घंटों खड़े रहते हैं लेकिन जैसी ही बस आती है उन्हें नहीं बिठाया जाता है। उन्होंने रोडवेज प्रबंधन से बसों में उन्हें भी बैठाने की मांग की है। उन्होंने इन दिनों अतिरिक्त बस चलाने की मांग की है।
