नैनीताल
नैनीताल छावनी क्षेत्र में आर्मी केंटीन का जीणोद्धार कर एक बार फिर से उसका उद्घाटन
सीएन, नैनीताल। नगर के तल्लीताल छावनी क्षेत्र में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़ी आर्मी केंटीन का जीणोद्धार कर एक बार फिर से उसका उद्घाटन किया गया है। जिससे बाद कैंटीन में आर्मी से जुड़े लोगों को बेहतर लाभ मिल सकेगा। नगर के तल्लीताल छावनी परिषद क्षेत्र में एक मात्र शहर की कैंटीन काफी लंबे समय से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में थी जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसे देखते हुए उसका जीणोद्धार कर मुख्य अतिथि एनसीसी ग्रुप कोमोडोर बी आर सिंह की पत्नी तरदीप कौर द्वारा उद्धघाटन किया गया। कैंटीन के जीर्णोद्धार के बाद से लोगो को कैंटीन में सस्ती व बेहतर सुविधा प्राप्त हो सकेगी। मुख्य अतिथि तरदीप कौर ने बताया कि क्षेत्र में कैंटीन पहले से थी लेकिन काफी जर्जर अवस्था में थी जिसका रिनोवेशन कर बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया गया है। जिससे आर्मी से जुड़े लोग वह उनके परिवारों को इसका बेहतर लाभ मिल सकेगा। इस दौरान 5 नेवक के सीओ इंडियन नेवी के कप्तान सीवी नेगी, को 79 कर्नल एसबी मलांगी,एडम ऑफिसर लेफ्टीनेंट कर्नल गोविंद सिंह कन्याल, ट्रेनिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रोहिताशवा पंवर एवं समस्त कैंटीन सिविल स्टाफ मैनेजर लिक्विर एलसी हरबोला,कैंटीन इंचार्ज मनोज गाड़िया सूबेदार भोपाल सिंह हवलदार अनिल सिंह और बिलिंग क्लर्क मोहम्मद आरिफ एनसीसी ग्रुप हेडक़वाटर यूनिट रन कैंटीन एनसीसी हेडक़वाटर ग्रुप कंमाडर 24 कर्नल सीओ मनोज कुमार कंडपाल अल्मोड़ा,80 यूके एनसीसी पिथौडागढ़ लेफ्टिनेंट कर्नल बी एस तैरागी,77 यूके कर्नल मयंक उपाध्याय सेना मैडल अल्मोड़ा,80 यूके एनसीसी पिथौडागढ़ कैंटीन जेसीओ सुरेंद्र सिंह,80 यूके एनसीसी सूबेदार विक्रम सिंह, 24 यूके गर्ल बटालियन अल्मोड़ा सूबेदार भोपाल सिंह, हवलदार मनोज कुमार 77 यूके अल्मोड़ा,सूबेदार मेजर पाकेश चौहान 79 एसएम,सीएचएम बच्ची सिंह हवलदार दिनेश,79 हवलदार दयाकिश, नायाब सुबेदार उदय बहादुर,80 यूके बटालियन के सूबेदार महेश चंद्रा, एचए 3 अंकुर यादव,5 नेवल सीएचएम हरीश 79 सीएचएम नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे l
