नैनीताल
सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल में फायर लैस कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन, छात्रों ने खूब बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
सीएन, नैनीताल। जेंडर स्टीरियोटाइपिंग (लिंग रूढ़िवादिता/मिथक) कि ‘ खाना बनाना लड़कियों व महिलाओं का काम है’ को तोड़ने के लिए आज गुरुवार को सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल के सामाजिक न्याय व वकालत विभाग द्वारा एक फायरलैस कुकिंग (आग रहित खाना बनाना) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मिडिल वर्ग (कक्षा 6 से कक्षा 8 तक) के सभी छात्रों द्वारा उत्साह के साथ खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया और विविध प्रकार के व्यंजनों को बनाकर और उनकी शानदार प्रस्तुतीकरण द्वारा निर्णायक मंडल को आकर्षित करने की भरपूर कोशिश की गई। छात्रों को इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए उत्साहवर्धन हेतु प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में कक्षावार पुरस्कृत भी किया गया। आयोजन को सफल बनाने में सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर जेरोम इमानुएल, सेक्रेटरी ब्रदर लॉरेंस, सुपीरियर ब्रदर सार्टो व प्रधान अध्यापिका जेबा रजा व मिडिल वर्ग के अध्यापक व अध्यापिकाऔ का अहम योगदान रहा।