नैनीताल
ज्योलीकोट सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक, किसान सेवा समिति, शहीद हीरा बल्लभ भट्ट और संत एंथोनी इंटर कालेज, भूमियाधार इंटर कालेज और जनसेवा केंद्र सहित केंद्रीय और राजकीय कार्यालयों, पुलिस चौकी, प्राथमिक,जूनियर, विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस विविध कार्यक्रमों और देश सेवा के संकल्प के साथ मनाई गई। राजकीय इण्टर कालेज में कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. ललित जोशी, हरगोविंद रावत, कैलाश जोशी सहित प्रधानाचार्यकुंदन बुदियाल, उमेश साह आदि वक्ताओं ने संबोधित किया। डा जोशी ने मेधावी छात्र छात्राओं, कार्यक्रम के प्रतिभागीयों को पुरस्कृत करने की घोषणा की। संचालन निर्मल पाण्डे ने किया। जीआइसी में वरिष्ठ लेखक नंदावल्लभ की दो पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर मिष्ठान वितरण किया गया।
