Connect with us

नैनीताल

योजनाओं की सूचना जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराये अफसर : अजय भट्ट

योजनाओं की सूचना जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराये अफसर : अजय भट्ट
सीएन, हल्द्वानी।
सर्किट हाउस, काठगोदाम में सांसद/केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। बैठक में मनरेगा, पीएमजीएसवाई, प्रधानमंत्री आवास योजना शहर व ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, दूरसंचार, राष्ट्रीय खाद्य योजना, जल जीवन मिशन सहित 33 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में एनएचएआई सहित अन्य अधिकारियों की गैरहाजिरी पर सांसद ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। कहा की केंद्र सरकार द्वारा जो भी योजनाएं संचालित की जा रही है उनमें तेजी लाई जाए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद अजय भट्ट ने युवाओं में बढ़ती नशे प्रवृत्ति पर चिंता जाहिर करते हुए इसके रोकथाम हेतु आवश्यक कदम व प्रयास के निर्देश पुलिस व जिला प्रशासन को दिए। इसके सफल अभियान हेतु आमजन से भी अपने पाल्यों पर विशेष ध्यान देने, गतिविधियों पर नजर बनाए रखने व जागरूक रहने की अपील की है। कहा कि सामूहिक भागीदारी से इस जाल पर सफलता हासिल की जा सकती है। बताया कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक जनपद में संचालित शिक्षण संस्थानों में एंटी ड्रग क्लब कमेटी का गठन किया गया है जिसमें सदस्य के रूप में संस्थान के ही जागरूक छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों, प्रधानाचार्य को सम्मिलित किया गया है। बैठक में सांसद ने आपदा के दृष्टिगत जिलाधिकारी से जनपद की तैयारियों व वस्तुस्थिति से विस्तार में जानकारी ली। जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि वर्तमान में जनपद की स्थिति सामान्य है। समस्त कार्यदायी संस्था को मार्ग के बंद होने पर यथाशीघ्र मार्ग को रिस्टोर करने के निर्देश जारी किए गए है जिनके सत्यापन का सम्बन्धित उपजिलाधिकारी द्वारा किया जा रहा है। जिला प्रशासन 24*7 घण्टे पूरी तरह से सक्रिय है। जनपद में पूर्ति विभाग द्वारा 212 दूरस्थ गांव चिन्हित है जहाँ माह सितम्बर तक अग्रिम राशन की व्यवस्था कर दी गई है। जलजनित रोगों की रोकथाम हेतु शहरी निकाय, स्वास्थ्य व जल संस्थान द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। शहरी व स्थानीय निकायों द्वारा नियमित फॉगिंग व जल संस्थान द्वारा पेयजल की स्वच्छ्ता हेतु वाटर टैंकों में क्लोरीन की गोली डाली गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंटेग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम के तहत रोगों की प्रवृत्ति पर निगरानी हेतु नियमित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है। सांसद ने केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी के साथ ही योजनाओं में कार्य शुरू होने से पूर्व की सूचना क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश समस्त अधिकारियों को दिए। कहा कि अधिकारियों का दायित्व है कि प्रत्येक योजनाओं के शुरू होने से पूर्व समस्त जानकारी को जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जाए। बैठक में दूरसंचार के महाप्रबंधक महेश सिंह ने बताया कि 47 स्थलों पर टावर स्थापित किये जाने है जिसमें से 46 स्थलों पर भूमि चिन्हित कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। शेष एक स्थल पर भूमि चिन्हीकरण का कार्य जारी है व शीघ्र ही भूमि आवंटित हो जायेगी। भारतनेट, दुनिया की सबसे बड़ी ग्रामीण ब्रॉडबैंड परियोजना ,जिसके तहत सभी ग्राम पंचायतों (जीपी) को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करना है। वर्तमान में जनपद के विकासखण्ड रामनगर, रामगढ़, कोटाबाग व ओखलकांडा को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ दिया गया है, द्वितीय चरण में शेष ब्लॉकों में कार्य किया जाना है। बैठक में सांसद ने दूरसंचार विभाग को बीएसएनएल टावर में लगी बैटरी की सूची, पीएमजीएसवाई को वर्तमान में क्रियान्वित पुलों, लघु सिंचाई को हाईड्रम की अद्यतन स्थिति से भी अवगत कराने के निर्देश दिए। जल निगम को जल जीवन मिशन के तहत कार्यों में तेजी लाने, अघोषित विद्युत कटौती, ट्यूबवेल के बार बार खराब होने पर सुधार के निर्देश दिए। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज की समस्या हो या पानी की उस पर काम किया जा रहा है। एनएचएआई, एनएच और उज्जवला योजना इन सभी पर अधिकारियों द्वारा पूरी रिपोर्ट पेश की गई थी, जल जीवन मिशन में भी 1000 करोड़ का काम जिले में हो रहा है। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक कालाढूंगी वंशीधर भगत, राम सिंह कैड़ा, डॉ मोहन सिंह बिष्ट,मेयर डॉ जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा, हरीश बिष्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, सीडीओ डॉ संदीप तिवारी, सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी, परियोजना निदेशक अजय सिंह डीडीओ गोपाल गिरी सहित अन्य अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे।

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING