नैनीताल
जीएसडीपी को दोगुना करने के सबंध में जनपद स्तरीय कार्यशाला 28 को
जीएसडीपी को दोगुना करने के सबंध में जनपद स्तरीय कार्यशाला 28 को
सीएन, हल्द्वानी। सरकार द्वारा आगामी 5 वर्षों में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है तथा उत्तराखण्ड राज्य को 2025 तक श्रेष्ठतम एवं सशक्त उत्तराखण्ड राज्य बनाने की परिकल्पना की गई है। जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि इस सम्बन्ध में जनपद स्तर के सभी हित कारकों के साथ विचार मंथन कर त्वरित समावेशी विकास सुनिश्चित करने हेतु 28 जून 2023 बुधवार को प्रातः 9ः30 बजे विकास भवन भीमताल में जनपद स्तरीय कार्यशाला निर्धारित की गई है। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि नियत तिथि एवं ससमय, समस्त सूचनाओं की पूर्ण जानकारी सहित स्वयं अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
जीएसडीपी दोगुना करने को मैकेंजी ग्लोबल सलाहकार नियुक्त
राज्य सरकार ने उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के दृष्टिगत सशक्त उत्तराखंड मिशन प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) को अगले पांच वर्षों में दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य के लिए अमेरिकी कंपनी मैकेंजी ग्लोबल को सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में राज्य में चल रही योजनाओं की प्रगति और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों व भावी योजनाओं का ब्योरा रखते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि पर्यटन, कौशल विकास व शहरी विकास से जुड़ी योजनाओं के जरिये एक लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
