नैनीताल
महिलाओं का 15 दिवसीय निगाल एवं बाॅस हस्तशिल्प निमा॔ण प्रशिक्षण का शुभारम्भ
सीएन, ज्योलीकोट। ग्राम चाफी भीमताल में महिला एवं निर्बल वर्ग उत्थान समिति ज्योलीकोट दवारा नाबार्ड के सहयोग से एमईडीपी कार्यक्रम के तहत 30 महिलाओं को 15 दिवसीय निगाल एवं बाॅस से हस्तशिल्प निमा॔ण प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। प्रशिक्षण का शुभारम्भ मुकेश बेलवाल डीडीएम नाबार्ड, केपी आर्य एलडीएम लीड बैँक, श्री गोपाल प्रसाद, निदेशक जन शिक्षण संस्थान भीमताल के दवारा किया गया। कार्यक्रम में अजय कुमार शाखा प्रबन्धक एनडीसीबी भीमताल एवं श्रीमती मीनु गुप्ता द्वारा बैंक की योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार संस्था सचिव ने किया। कार्यक्रम में रानी कोटल्या, दीपा बोरा, कमला देवी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। उक्त प्रशिक्षण प्रशिक्षक श्रीमती बचूली देवी द्वारा 15 दिन तक दिया जायेगा। जिसमे उन्हे विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प उत्पाद निर्माण में पारंगत किया जाएगा।
