नैनीताल
बालक एवं बालिकाओं को कानूनी जानकारी दी
सीएन, नैनीताल। उत्तराखण्ड राज्य विधिक प्राधिकरण एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के मार्गदर्शन के दृष्टिगत जिले में एक माह तक चलने वाले मानव जीवन के अस्तित्व के लिए पेडों के महत्व और वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण अभियान के दृष्टिगत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सीनियर सिविल जज बीनू गुलयानी द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज एवं शहीद मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इण्टर कॉलेज नैनीताल में बालक एवं बालिकाओं को पॉक्सो एक्ट, साइबर क्राइम, एनडीपीएस एक्ट, नशे से सम्बन्धित स्थाई लोक अदालत, स्वचछता व पर्यावरण संरक्षण तथा एसिड अटैक के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ ही जागरूक किया गया।
रिटेलर अधिवक्ता बाला विदुषी ने नशा मुक्ति एवं पॉक्सो एक्ट व बालिकाओ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रेखा नेगी, राजेन्द्र सिंह अधिकारी के साथ ही अध्यापक एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
