नैनीताल
महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन नैनीताल में धूमधाम से मनाया
णसीएन, नैनीताल। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन नैनीताल में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान उनके विद्यालय शेरवुड कॉलेज में प्रार्थना सभा के बाद केक काटकर हैप्पी बर्थडे बिग बी का छात्रों ने संबोधन किया। इस दौरान विद्यालय में अन्य विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।.विद्यालय के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने कहा कि बच्चन ने भारत के साथ ही विदेशों में भी खूब फैंस बनाए है। अपने एक्टिंग करियर में अमिताभ बच्चन आज भी टीवी, फिल्मों और ऐड की दुनिया में खूब लोकप्रिय हैं। अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज में हुआ था। उनके पिता हरिवंश राय बच्चन एक प्रसिद्ध कवि थे और उन्हें हिन्दी, उर्दू और अवधी भाषाओं का अच्छा ज्ञान है। इस मौके पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में विद्यालय प्रबंधन और स्कूली बच्चों ने बिग बी की दीर्घायु की कामना की। और केक काटकर खुशी जताई। प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य अमनदीप संधू और छात्र-छात्राओं ने अमिताभ बच्चन के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन के लिए कामना की। बता दें कि अमिताभ बच्चन और उनके छोटे भाई अजिताभ बच्चन ने शेरवुड कॉलेज में पढ़ाई की थी। विद्यालय प्रबंधन के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने छात्र जीवन में पहली बार इसी कालेज में अभिनय किया। उन्होंने वर्ष 1956 में शेक्सपियराना थियेटर ग्रुप के साथ निकोलोई गोगोल के नाटक ‘द इंस्पेक्टर जनरल’ में मुख्य भूमिका निभाकर अपने बेहतरीन अभिनय पर प्रथम पुरस्कार के रूप में कैंडल कप जीता। अमिताभ बच्चन के अभिनय की शुरुआत शेरवुड कॉलेज से ही हुई थी। 1956 से लेकर 1959 तक तीन शैक्षिक सत्र में कक्षा 9 से 11 की पढ़ाई के दौरान अमिताभ बच्चन ने शेरवुड कॉलेज में कई बार नाटकों में हिस्सा लिया। यहां वह अभिनय में इतने रम गए थे कि स्कूल के 3 एनुअल फंक्शन में से 2 बार उन्हें स्कूल का एक्टिंग में मिलने वाला सर्वश्रेष्ठ पुरष्कार कैंडल कप (बेस्ट एक्टर अवॉर्ड) भी मिला था। अमिताभ ने बिशप्स कैंडल्स और द गवर्नमेंट इंस्पेक्टर में प्रमुख अभिनय किया था। इससे उनकी स्कूल के छात्रों में अच्छी-खासी पहचान बन गई थी।