नैनीताल
नौकुचियाताल में भारत रत्न पंत की जयंती राजकीय इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाई
सीएन, भीमताल। भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती राजकीय इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट थे। जयंती पर पुराने वाद्य यंत्रों के देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए पुराने वाद्य यंत्रों से जयंती में एक नया निखार आ गया। ब्लाक प्रमुख ने जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए कहा कि हम भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के आदर्शों एवं महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर समाज के विकास मैं योगदान दें। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा संकल्प हीन छात्र कटी पतंग के समान है जिन युवाओं में संकल्प नहीं है जिनके चेहरे में चमक नहीं है वह कभी आगे नहीं बढ़ सकता है आगे बढ़ने के लिए युवाओं मैं भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की तरह संघर्ष बलिदान त्याग सेवा समर्पण चाहिए। अगर संकल्प नहीं है तो जीवन कटी पतंग के समान है कटी पतंग के लिए बच्चे जिस तरह दौड़ते हैं लेकिन वह हाथ नहीं आती है वह पतंग या तो कीचड़ में फंस जाती है या छत पर अटक जाती है इसीलिए युवाओं को विचार वान होना चाहिए प्रत्येक युवा को संकल्प लेने की जरूरत है अगर हमने अपने देश को अद्भुत बनाना है तो हमें अपना माथा ताकतवर बनाना होगा सिर माथे की चमक बताने लगेगी कि हम महान कार्य करने जा रहे हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कार्तिक कर्नाटक थे। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष दुर्गादत्त पलडिया, संयोजक विनोद कर्नाटक, प्रधानाचार्य गोपाल स्वरूप, भुवन भट्ट, ग्राम प्रधान हेमा आर्य, लता पलडिया, जया बोहरा, कमला आर्य, राधा कुलयाल, नवीन क़वीरा, राजेंद्र कौटिल्य, कुंदन सिंह, नितेश बिष्ट, जमुनादत्त पलरिया, राजेंद्र भंडारी, प्रदीप सनवाल, संजय कुमार, पूरन भट्ट, हरीश भट्ट, सुजान रजवार, जगदीश भट्ट, रामपाल गंगोला इत्यादि उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामपाल गंगोला एवं संचालन दुर्गादत्त पलड़िया एवं संदीप पांडे ने संयुक्त रूप से किया।