नैनीताल
मनोरा रैंज ने 192 टिन अवैध लीसा पकड़ा
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। मनोरा रेंज के रेंजर मुकुल शर्मा और वन विभाग की टीम ने एक ट्रक में गुप्त केबिन बनाकर ले जाया जा रहा 192 टिन अवैध लीसा पकड़ा है। जिसकी कीमत 5 लाख रुपये आंकी गई है। हांलाकि इस दौरान वाहन चालक फरार हो गया है। एक सप्ताह में लीसा पकड़े जाने की ये दूसरी घटना है। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम रानीबाग में चैकिंग करने लगी। चैकिंग के दौरान टीम ने यूके 04 सीए 5958 संख्या का एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोका, पीछा करने पर कुछ दूर जाकर चालक ट्रक छोड़कर भाग गया । ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें केविन बना पाया गया। जिसमें लीसा भरा था। वाहन से लीसा बाहर निकाला तो 192 टिन लीसा एकत्र किया गया। जिसकी कीमत लगभग 5लाख रूपए आकी गई है। टीम में उप रेंज अधिकारी आंनद लाल,फॉरेस्टर राजू जोशी, त्रिवेन्द्र, और उमेश भट्ट सम्मलित थे।