धर्मक्षेत्र
ईद-उल-फितर को लेकर कोतवाली में हुई शांति कमेटी की बैठक
ईद-उल-फितर को लेकर कोतवाली में हुई शांति कमेटी की बैठक
सीएन, नैनीताल। गुरुवार को ईद-उल-फितर को लेकर कोतवाली मल्लीताल में जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई। एसडीएम राहुल साह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न समुदायों से पहुंचे लोगों ने विचार रखे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि ईद से पूर्व शहर में साफ सफाई का उचित इंतजाम किया जाए। साथ ही पेयजल आपूर्ति को बेहतर किया जाए। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को अलविदा की नमाज तथा शनिवार को ईद के अवसर पर मल्लीताल स्थित मस्जिद तिराहे से यातायात को दोपहर एक से दो बजे तक बाया राजभवन डाइवर्ट किया जाए। एसडीएम राहुल साह ने कहा कि वीकेंड पर पर्यटकों की खासी भीड़ रहेगी। इस दौरान ईद का पर्व भी है। जिसको लेकर सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई है। इस मौके पर नाजिम बख्स, अमरप्रीत सिंह, त्रिभुवन फर्त्याल, परीक्षित साह, शैलेंद्र मेलकानी, बसंत जोशी, हिमांशु चंद्रा, रईश खान, सुनील खोलिया, गुड्डू खान नाजिम आदि मौजूद थे।
