नैनीताल
शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद्र आज नैनीताल जिले के भ्रमण पर आयेंगे
शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद्र आज नैनीताल जिले के भ्रमण पर आयेंगे
सीएन, रामनगर/नैनीताल/हल्द्वानी। वित्त शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य जगणना एवं पुनर्गठन मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल 4 जुलाई (मंगलवार) को तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। जानकारी देते हुए निजी सचिव राज कुमार पाठक ने बताया कि मंत्री अग्रवाल 04 जुलाई (मंगलवार) को अपराह्न 3 बजे काशीपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर अपराह्न 3:30 बजे रामनगर पहुंचेंगे। तत्पश्चात मंत्री अग्रवाल रामनगर में एमआरएफ/एएचपी का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात रात्रि विश्राम नैनीताल क्लब में करेंगे। मंत्री अग्रवाल 5 जुलाई (बुधवार) को प्रातः9:50 बजे आईटीआई नैनीताल में जनपद नैनीताल की समस्त निकायों/प्राधिकरणों के साथ शहरी विकास एवं आवास विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक एवं निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 1:45 कैंचीधाम भवाली पहुंचेंगे। मंत्री अग्रवाल 6 जुलाई (गुरुवार) को प्रातः 9 कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे हल्द्वानी पहुंचेंगे। तत्पश्चात मंत्री श्री अग्रवाल नगर निगम हल्द्वानी में शहरी विकास एवं प्राधिकरणों का निरीक्षण करेंगे। मंत्री अग्रवाल दोपहर 2:30 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर रुद्रपुर के लिए रवाना होंगे।
