नैनीताल
महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की जयंती पर एसएसपी नैनीताल ने किया माल्यार्पण, कंबल वितरित किये
सीएन, नैनीताल/हल्द्वानी। आज 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। जिसके पावन अवसर पर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल में देश की इन महान विभूतियों की प्रतिमाओं में माल्यार्पण किया गया और उनके अनुकरणीय योगदान को स्मरण किया। इस अवसर पर एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद के समस्त पुलिस बल को दोनों महापुरुषों की स्वर्णिम जयंतियों की शुभकामनाएं देते हुए उनके आदर्शों पर चलते हुए सत्य, अहिंसा के मार्ग पर प्रशस्त रहकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया। गांधी जयंती को स्वच्छता के प्रतीक दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस अवसर पर एसएसपी नैनीताल द्वारा नैनीताल पुलिस में कार्यरत पर्यावरण मित्रो (स्वच्छको) को उनके उत्साहवर्धन हेतु गरम कम्बल वितरित किये गए। पुलिस लाइन स्थित माल्यार्पण कार्यक्रम में प्रमोद कुमार शाह सीओ नैनीताल, सुमित पांडे सीओ लाईन व भवाली, भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन नैनीताल, श्री राजकुमार सिंह निरीक्षक पुलिस दूरसंचार, श्री सतीश पाठक एसआई एमटी नैनीताल के अतिरिक्त अन्य समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा भी पुलिस बहुदेशीय भवन हल्द्वानी में हरबंस सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध व यातायात नैनीताल द्वारा पुलिस कार्यालय नैनीताल प्रांगण में महापुरुषों की प्रतिमाओं का माल्यार्पण किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रीय कार्यालयो एवं प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारियो द्वारा अपने-अपने थाना व चौकी कार्यस्थल में महान विभूतियों की प्रतिमाओं को माल्यार्पित करते हुए दोनों महापुरुषों की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।