नैनीताल
डीएसबी परिसर नैनीताल में एरिथ्रिना व हाइड्रेंडगजेया के पौधे रोपे
सीएन, नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में जिला विधिक प्राधिकरण के निर्देश तथा हरेले के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया। आज पौधारोपण स्वर्गीय प्रो यशपाल सिंह पांगती , स्वर्गीय डॉक्टर रणबीर सिंह रावल तथा स्वर्गीय डॉक्टर सुचेतन साह को समर्पित किया गया। आज एरिथ्रिना, हाइड्रेंडगजेया के पौधे लगाए गए। कूटा, शोध निदेशालय, इग्नू, एनएसएस, वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में शोध निदेशक एवं कार्यवाहक डीएसडब्ल्यू प्रो. ललित तिवारी, डॉक्टर विजय कुमार, डॉक्टर नवीन पांडे, डॉक्टर हेम जोशी, डॉक्टर प्रभा पंत, डॉक्टर हिमानी कार्की, कर्मचारी संघ अध्यक्ष गणेश बिष्ट, रमेश पंत, ललित, डॉक्टर घनश्याल, शुभम विश्वकर्मा, गोपाल बिष्ट, कुंदन सिंह, चारू, वर्तिका, कविता, गीतांजलि उपाध्याय, नेगी शामिल रहे। जुलाई माह में पौधारोपण हेतु वन वर्धनिक नैनीताल तथा नितिन पंत से पौधे मांगे गए है। कुमाऊं यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ ( कूटा ) ने रामगढ़ महाविधालय के प्राचार्य प्रो. हरीश नयाल के उप निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड बनने पर डॉक्टर नयाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। कूटा ने रुद्रपुर कॉलेज के रसायन विज्ञान के प्रोफेसर प्रेम प्रकाश त्रिपाठी की माता के हल्द्वानी में निधन होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा उन्हें श्रद्धाजलि दी है। कूटा की तरफ से प्रो.ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ.नीलू लोधियाल, डॉ.अनिल बिष्ट, डॉ.दीपाक्षो जोशी, डॉ.सीमा चौहान, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.नागेंद्र शर्मा, डॉ.रीतेश कुमार, डॉ.दीपिका पंत, डॉ.सुहैल जावेद, डॉ.प्रदीप कुमार, डॉक्टर युगल जोशी, डॉक्टर रितेश साह, डॉक्टर नागेंद्र शर्मा इत्यादि ने शोक व्यक्त किया है।
