नैनीताल
नैनीताल विंटर कार्निवाल : स्टार नाइट में दूसरे दिन भी हंगामा, लात-घूंसे चले… अराजकतत्वों को नही ढूंढ़ पा रही पुलिस
सीएन, नैनीताल। विंटर कार्निवाल के अंतर्गत आयोजित स्टार नाइट कार्यक्रम में दूसरे दिन भी अव्यवस्था देखने को मिली। बुधवार देर रात टेंट के बाहर युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि डांस को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। मंगलवार रात हंगामे के बाद भी हालात नहीं संभले और बुधवार को अराजक तत्वों ने फिर बवाल काटा। रात करीब साढ़े दस बजे टेंट के बाहर कुछ युवकों के बीच कहासुनी हुई, जो बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई। आरोप है कि कुछ युवकों ने एक युवक को जमीन पर गिराकर लात-घूंसे मारे, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। एसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि मारपीट करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। उधर, कार्यक्रम में हुए हंगामे के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आयोजक संस्था की ओर से 40 निजी बाउंसर तैनात किए गए हैं। एडीएम विवेक राय ने बताया कि बैरिकेडिंग के बीच निजी बाउंसरों के साथ पुलिस कर्मियों की भी तैनाती रहेगी। वहीं, मंगलवार को अराजक तत्वों के उत्पात में 20 से अधिक कुर्सियां और कुछ सोफे टूट गए। सवाल यह है कि मंगलवार की रात अराजकता फैलाने वाले लोगों की हरकतें सीसीटीवी में कैद हुई हैं लेकिन पुलिस उन्हें नही ढूंढ पा रही है। वह भी तब जब इस हंगामे का खामियाजा कमिश्नर व डीएम को भुगतना पड़ा।




























