नैनीताल
सीओ अभिनय चौधरी का देहरादून ट्रांसफर होने पर दी भावभीनी विदाई
सीओ अभिनय चौधरी का देहरादून ट्रांसफर होने पर दी भावभीनी विदाई
सीएन, हल्द्वानी। लालकुआं सीओ अभिनय चौधरी का देहरादून ट्रांसफर हो गया है आज गुरुवार को एसएसपी पंकज भट्ट की ओर से सीओ चौधरी के लिए पुलिस बहुउद्देशीय भवन के मीटिंग हॉल विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधिकारियों ने उनके कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की। साथ ही स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ विदाई दी गई। पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल द्वारा अभिनय चौधरी , पुलिस उपाधीक्षक के जनपद नैनीताल से देहरादून स्थानांतरण होने के फलस्वरूप हल्द्वानी मीटिंग हॉल में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जनपद नैनीताल में सीओ लालकुआं के पद पर नियुक्त रहते हुए पुलिस उपाधीक्षक द्वारा लालकुआं सर्किल प्रभारी के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन किया गया। एसएसपी नैनीताल द्वारा सीओ लालकुआं द्वारा नैनीताल पुलिस के उद्देश्य को साकार करने के लिए दी गई अभिन्न सेवा की सराहना की गई। पुलिस उपाधीक्षक के नयनियुक्ति में जाकर सकारात्मक ऊर्जा के साथ निरंतर प्रभावी पुलिसिंग करने की कामना की गई। साथ ही स्वस्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ विदाई दी गई। विदाई समारोह में डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेंद्र सिंह धोनी सीओ हल्द्वानी, संजीवा कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी जनपद नैनीताल, संजय गर्बयाल सीओ ट्रैफिक, भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल,हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, दौलत राम वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं, प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम, नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, रमेश बोहरा थानाध्यक्ष मुखानी, दान सिंह मेहता वाचक एसएसपी नैनीताल समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
