नैनीताल
अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में राजमार्ग में दुकानें बंद रखी, कहा-मानवीय पक्ष देखें
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। राष्ट्रीय राजमार्ग में अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में भुजियाघाट डोलमार, दोगांव, आमपड़ाव, नलेना,भलयूटी, ज्योलीकोट, वीरभट्टी, बेलुवाखान आदि स्थानों में बाजार बंद रखे गए,दो गांव में आयोजित बैठक में व्यापारियों ने कहा कि सरकार की इस कार्यवाही से सैंकड़ों परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट होगा और लोग दर दर ठोकरें खाने को मजबूर हो जाएंगे। ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट, महेश शर्मा, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख हिमांशु पाण्डे, संतोष ढैला सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि सरकार को मानवीय पक्ष को ध्यान में रखते हुए इस मुद्दे पर उचित कदम उठाना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि अगर सरकार गरीब जनता की नही सुनती है तो संघर्ष जारी रहेगा। बैठक के जोरदार नारेबाजी के साथ दोगांव से भुजियाघाट तक जुलूस निकाला गया।
