धर्मक्षेत्र
श्री राम सेवक सभा में श्री हनुमान गढ़ी नैनीताल दल द्वारा सुंदरकांड, हनुमान चालीसा सहित भजन प्रस्तुत किए
सीएन, नैनीताल। श्री राम सेवक सभा में श्री हनुमान गढ़ी नैनीताल दल द्वारा सुंदरकांड, हनुमान चालीसा सहित भजन प्रस्तुत किए गए ।भक्ति पूर्ण भाव माहोल में सभी लोग राम मय हो गए। पवन तनय बल पवन समाना, बुद्धि विवेक विज्ञान निधाना, पवन सो काज कठिन जग माही, जो नहीं होवे तात तुम ताहि। राम भक्ति के इस कार्यक्रम में राम के प्रति भक्तजन राम अनुरागी हुए। श्री राम जय जय राम श्री राम जय जय राम से रामसेवक सभा ऊर्जित हुई। श्री हनुमान गढ़ी दल के भक्तो में अखिल जोशी, भुवन बिष्ट, कामेश लोहनी, नंदन भट्ट ,आयुष भंडारी, गौरव जोशी, उमेश साह, कैलाश तिवारी, महेश अरोरा, युवराज सिंह, कार्तिक भट्ट, अनिल पंत, मयंक पंत, हरित पांडे ने राम ,हनूमान ऊर्जा प्रवाहित की एवम सम्माहित की। सुंदर काण्ड हनुमान चालीसा का पाठ कर सबकी समृद्धि एवम उत्तम स्वास्थ की कामना की गई। भारती साह, बबली, गीता साह, मीनू बुदलाकोटी, दीपाली साह, दीप्ति बोरा, गिरीश भट्ट, कन्नू साह, डॉक्टर मनोज बिष्ट, हरीश राणा, मोहित साह, बिमल चौधरी, शांति मेहरा, जीवंती भट्ट, भावना रावत, आनंद बिष्ट, राम भट्ट, गिरीश भट्ट, विकी वर्मा ने प्रभु राम की आराधना में सुंदरकांड के साथ भज बाबा, नीम करोड़ी जी गुरु प्रार्थना भी प्रस्तुत किए बाद में सुंदरकांड का प्रसाद बांटा गया। ।मनोज साह ,अशोक साह, जगदीश बावड़ी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, बिमल चौधरी, विमल साह घनश्याम साह, अतुल साह, धर्मेंद्र शर्मा, गोपाल बिष्ट, डॉक्टर रेखा साह, प्रो. ललित तिवारी सहित मातृ शक्ति एवम रामसेवक सभा के बाल कलाकार ने विश्व की शांति, सुख शांति, समृद्धि के लिए प्रार्थना की। आरती जय हनुमान लला की के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
