नैनीताल
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल ने किया एजिंग विद ग्रेस अभियान की शुरुआत
सीएन, नैनीताल। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के मार्गदर्शन में , जिला नैनीताल में आज से 30 सितंबर तक वरिष्ठ नागरिकों के हितों के संरक्षण हेतु विशेष पंद्रह दिवसीय अभियान का प्रारंभ किया गया है। उपरोक्त अभियान के अंतर्गत नालसा (वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी सहता योजना) 2016 के दृष्टिगत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पुलिस ,चिकित्सा,समाज कल्याण , शिक्षा आदि समस्त विभागों के साथ संयुक्त रूप से जिले में निवासरत वरिष्ठ नागरिकों को शिविर के माध्यम से, हितों के संबंध में जागरूक किया जाएगा , किरायेदार/गृह सेवक के पंजीकरण आदि प्रक्रिया में वांछित विधिक सहायता निःशुल्क रूप उपलब्ध कराई जाएगी ,चिकित्सा परीक्षण शिविरों का आयोजन तथा वरिष्ठ नागरिकों के हितों के संरक्षण से संबंधित अन्य जागरूकता संबंधी कार्य किए जाएंगे।