नैनीताल
कल रविवार को भारत रत्न पंत का जन्म दिवस हर्षोल्लास से मनाया जायेगा : पूरन मेहरा
कल रविवार को भारत रत्न पंत का जन्म दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया जायेगा
सीएन, नैनीताल। रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के जन्म दिवस समारोह विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूरे जनपद मे 10 सितंबर 2023 को भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 136 वां जन्म दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनायया जायेगा।। यह जानकारी देते हुए पं गोबिंद बल्लभ पंत जन्म दिवस समारोह समिति के मुख्य संयोजक पूरन सिंह मेहरा, स्टेट कार्डिनेटर राजेश कुमार, संयोजक ललित भट्ट, संयोजक गोपाल रावत ने संयुक्त रूप से जारी बयान मे कहा है कि पूरे जनपद सहित नैनीताल पंत पार्क में पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी मूर्ति पर 10.30 बजे माल्यार्पण, वंदेमातरम के अलावा 10.45 बजे भजन एवं भक्ति संगीत, 11.15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन कार्यक्रम 12.30 बजे पुरस्कार एवं मिष्ठान वितरण का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाने के शिक्षा विभाग की कार्यक्रमों के दौरान स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूली छात्र.छात्राओं के माध्यम के अलावा पंत जी की जीवनी पर आधारित निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी। पं गोबिंद बल्लभ पंत जन्म दिवस समारोह समिति के मुख्य संयोजक पूरन सिंह मेहरा ने बताया कि नैनीताल में आयोजित समारोह में पं पंत की पुत्रवधू व पूर्व सांसद इला पंत व सुनील पेत के भी पहुचने का आमंत्रण दिया गया है। महरा ने तमाम लोगो से इस कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।
