नैनीताल
हूटर बजाकर टशन मारना पड़ा भारी, नैनीताल पुलिस ने किया चालान
हूटर बजाकर टशन मारना पड़ा भारी, नैनीताल पुलिस ने किया चालान
सीएन, नैनीताल। नैनीताल में घूमने आ रहे पर्यटकों को प्राइवेट वाहन में हूटर लगाकर बजाना और टशन मारना भारी पड़ गया। दरअसल रामपुर यूपी के 4 पर्यटक अपनी होंडा वरना कार से नैनीताल को हूटर बजाते हुए आ रहे थे। रास्ते में आ रहे अन्य पर्यटकों ने इसकी शिकायत रूसी चेक पोस्ट पर चीता मोबाइल हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा से की। चेकिंग की दौरान गाड़ी को रोक लिया गया और उसका बोनट खोलकर देखा गया तो हूटर निकाला जिसे वहां से निकाल जप्त कर लिया गया। माफी मांगने पर गाड़ी का 2000 का चालान कर हिदायत देकर छोड़ा गया। चालक अकबर अली का 2000 का चालान काट हिदायत देकर छोड़ा गया।
